चाईबासा।
मझगाँव के मुख्य चौक पर स्थित सैलुन दुकान से रविवार को हीरो होंडा बाईक चोरी हो गई। पीड़ित दुकान मालिक सुरेन ठाकुर ने काफी खोज बीन के बाद मझगाँव थाा में मामला दर्ज कराया । उन्होंने बताया कि ओड़िशा के नकसरा अपने घर से प्रतिदिन की तरह अपने सैलुन दुकान के पीछे हीरो होड़ा स्पेलडर प्लस संख्या JH 06D- 8392 रखकर काम कर रहा था। दोपहर दिन के करीब 2.00 बजे खाना खाने के क्रम में बाईक नही मिला। दो दिन काफी खोजबीन के बाद बाईक नही मिलने पर उन्होंने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया थाना प्रभारी आनन्द किशोर प्रसाद ने कहा बाईक की बारिकी से खोजबिन की जा रही है। अपराधी कही का भी हो बच नही पाएगा । पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि बाईक चोर पकड़ा जाए ।
मझगांव… कुमारडुंगी के लुन्ती मेले में हुई विवाद प्रकरण को लेकर साप्ताहिक बाजार अंधारी में कुछ आमाजिक तत्वों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोंगो को हाट बजार करने वाले लोंगो को दुकान लगाने नही दिया ।पुरे प्रकरण को लेकर डीएसपी मनोज कुमार झा सोमवार को अंधारी में दोंनो पक्षो के बीच मामले को समझौता कर शांत कर दिया लेकिन कुछ आमाजिक तत्वों ने मामले को तुल देने का प्रयास में लगे हुए है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि कई जगहो पर बैठक कर खैरपाल बाजार में हंगामा करने की योजना बनाई गई है। जिसके चलते डीएसपी मनोज कुमार झा ने टीम गठन कर झीकपानी इंस्पेक्टर धीरेद्र कुमार मिश्रा के नेतृृत्य में पुलिस प्रसाशन तैनात कर दिया सुबह से ही पुलिस बाजार में तैनात रहे । मझगांव थाना प्रभारी आनन्द किशोर प्रसाद कुमारडुंगी ए.एस.आई. नरेश कुमार रमन जैतगढ विश्वनाथ कुमार महतो ने दलबल के साथ बाजार में डेरा डाल दिये जिसके चलते आमाजिक तत्वो ने खैरपाल बाजार में विवाद करने मेंअसफल रहें। इंस्पेक्टर धीरेद्र कुमार मिश्रा ने कहा अगर कोई भी अमाजिक तत्वों द्बारा हाट बजार विवाद करते हुए चिन्हित होता वैसे लोंगो को बख्शा नही जाएगा कुछ लोंग राजनितीक रोटी सेकने के लिए गरीब आदिवासी समुदाय के लोंगो बरगला रही है। डी.एस.पी. मनोज कुमार झा ने कहा कि क्षेत्र के लोग शांत स्वभाव के हैं आज की बाजार में हमें ऐसा देखने के लिए कुछ भी नहीं मिला । अगर कोई भी उपद्रवी ऐस करते हुए पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी ।
Comments are closed.