शम्भू हाज़रा 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्काषित:दिनेश नन्दी
क्षेत्र में संगठन की मजबूती पर बनी रणनीति
नोवामुंडी।
गुरुवार को जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी एवं भाजपाइयों की टीम जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ नोवामुंडी में एक बैठक भी हुई विशेषकर भाजपा की ओर से चलाई जा रही सहयोग निधि को लेकर चर्चा की गई ।
जिला भाजपा अध्यक्ष नदी ने पश्चिम सिंहभूम जिले से अधिक से अधिक निधि पार्टी के खाते में देने को लेकर दिशा निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत के क्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष ने घोषणा किया कि विगत दिनों नोआमुंडी भाग 1 के जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा द्वारा झारखंड विकास मोर्चा पार्टी की सदस्यता लिए जाने के कारण उन्हें पार्टी की ओर से 6 वर्ष के लिए निष्कासित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे तो जिस दिन विभिन्न समाचार पत्रों में यह खबरें आई की जेवीएम की सदस्यता लिए है उसी दिन से ही उसका निष्कासन हो गया है परंतु आज वे विधिवत रूप से इसकी घोषणा कर रहे हैं भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है आज भी संगठन का काम राष्टीय व
प्रदेश कमिटी के दिशा निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम जिला में भी बेहतर ढंग से चल रहा है आने वाले समय में यानी वर्ष 2019 में
सिंहभूम लोकसभा सीट एवं विधानसभा के पांचों सीट पर भाजपा की जीत ऐतिहासिक मतों से होगी इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है ।
संगठन का काम बेहतर ढंग से कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही है बूथ स्तर पर भी संगठन को शक्तिशाली बनाया जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष का भी दिशा-निर्देश लगातार संगठन की मजबूती पर के लिए जिस तरह से मिल रहा है उसी के आधार पर जिला में संगठन का काम हो रहा है इसके अलावे विकास के कार्य भी लगातार जारी है इस अवसर पर जिला महामंत्री चुम्बरू चाटोम्बा रामा पांडेय समेत स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.