अभी भी जिला परिषद के सदस्यगणों का अध्य्क्ष व उपाध्यक्ष के साथ कायम : कांग्रेस
चाईबासा : जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर पुन:विश्वास मत हासिल करने के लिए लालमुनी पूर्ती व चांदमनी बालमुचू को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु व सचिव सह मीडिया प्रभारी त्रिशानु राय ने संयुक्त रूप से बधाई दी है।विदित हो कि भाजपा देश के कई राज्यों में विधायकों को रूपया के बल पर और संसदीय परंपरा को तोड़कर सरकार बनाने का कार्य कर रही है।पश्चिम सिंहभूम जिला में जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ षड्यंत्र कर अविश्वास प्रस्ताव लाना भी भाजपा का एक सोचा समझा साजिश थी।लेकिन जिला परिषद के सदस्यों ने सूझ-बुझ का परिचय देकर बीजेपी का षड्यंत्र को खारिज कर दिया जिसके लिए वो सभी जिला परिषद के सदस्य भी बधाई के पात्र है।जिसने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ खड़े रहे।हालाँकि पश्चिम सिंहभूम जिला अनुसूचित जिला है और इस जिला में पेसा कानून लागू है।पेसा कानून में जिला परिषद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,प्रमुख,मुखिया जो आदिवासी हो उसे काम करने देने के लिए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने का प्रावधान है।लेकिन बीजेपी सरकार पेसा कानून को ही समाप्त करना चाहता है।
Comments are closed.