चाईबासा-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के कार्यकाल में 11 जिलों में पार्टी कार्यालय भवन का हो रहा है निर्माण
चक्रधरपुर।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के कार्यकाल में एक बड़ी उपलब्धि उनके खाते में गई है उनके कार्यकाल में राज्य के 11जिलों में नए पार्टी कार्यालय भवन का निर्माण शुरू हो रहा है इसकेलिए भूमि पूजन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
9 दिसंबर को अधिकतर जगह में भूमि पूजन समारोह का आयोजन हो रहा है इसी कड़ी के तहत पश्चिम सिंहभूम जिला* *चाईबासा मुख्यालय में भी पार्टी कार्यालय के नए भवन के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन होगा जहां पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री गिलुआ मौजूद रहेंगे । इनके अलावे झारखण्ड अल्पपसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी समेत जिला समिति,मण्डल समिति,पूर्व विधायक गण,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समेत भाजपाई मौजुद रहेंगे।भूमि पूजन समारोह जिला अध्यक्ष दिनेश नंदी की अध्यक्षता में आयोजित होगी।जिला अध्यक्ष के लिए भी यह एक उपलब्धि है कि उनके कार्यकाल में पार्टी कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है 18 एकड़ में तीन मंजिला भवन का निर्माण होगानिर्माण कार्य L & T ठेका कंपनी करेगी।पूरे देश भर में भाजपा का पार्टी कार्यालय भवन का निर्माण कार्य एल &टी ओर से की जा रही है ऐसी जानकारी मिली है।
चाईबासा जिला के कमिश्नरी भवन सरायकेला रोड में पार्टीकार्यालय भवन का निर्माण होगा दिन के 11 बजे तक पार्टी जनों को पहुंचने की अपील जिलाअध्यक्ष के द्वारा की गई है भूमि पूजन समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई।
Comments are closed.