चाईबासा-पत्रकार संजय पाण्डेय पर जानलेवा हत्या के मामलें मेे पत्रकार मिले उपायुक्त से

65
AD POST

चाईबासा।

AD POST

पश्चिमी सिंहभूम क़िले के गोईलकेरा के पत्रकार संजय पांडेय पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों और घटना के पीछे साज़िश करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कारवाई होगी। अपराधी बख्शे नहीं जाएँगे। जो फ़रार है उन्हें शीघ्र गिरफ़्तार किया जाएगा। यह आश्वासन पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल न्यू पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने पश्चिमी सिंहभूम के पत्रकारों को दिया। साथ ही पत्रकार श्री पांडेय को सुरक्षा देने की भी बात कही। उपायुक्त ने कहा जी वे पत्रकारों के साथ है।
शनिवार को झारखंड यूनियन आफ़ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष रजत गुप्ता, महासचिव शिव कुमार अग्रवाल और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजीव नयनम तथा वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल जेना के साथ जिले के 25 से अधिक पत्रकारों ने संजय पांडेय के प्रकरण में डीसी और एसपी से मुलाक़ात की। जिसने पीड़ित पत्रकार संजय पांडेय के साथ सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष गौरी शंकर झा . महासचिव राजेश कुमार पति, दिलीप बनर्जी, उपेन्द्र गुप्ता त्रिवेणी सहाय अवस्थी, मोआज्जम बिहारी, भगीरथ महतो आनंद प्रियदर्शी जगनाथपुर अनुमंडल के पी एन गोप ,जिज्ञासु बेहरा देवेंद्र सिंह देव कुमार दास मझगाँव के ग़ालिब , तनवीर आलम , चक्रधरपुर से प्रताप प्रामाणिक , ऋषिकेश सिंहदेव, सोनुवा से संबित प्रधान, राजाराम गुप्ता, राजीव सिंह, सुदाम प्रधान, रमेंद्र सिन्हा, मानस घोष सहित अन्य पत्रकार भी उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More