शहिद तूराम को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व एसपी अनिश गुप्ता के उपस्थिति में दी गई सलामी
चाईबासा।
शनिवार शाम सीमडेगा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में थाना प्रभारी विद्यापति सिंहदेव और एक सिपाही चाईबासा के बरकुंडिया निवासी तुराम बिरुली शहीद हो गये थे,
सोमवार अहले सुबह शहीद तुराम बिरुली के पार्थिव शरीर को उनके घर के आंगन में ही पंच तत्व में विलिनी किया गया, शहीद परिवार के साथ पुरे गांव में शोक की छाया हुआ है, शहीद तुराम बिरुली को राजकिय सम्मान और आदिवासी रिती रिवाज के साथ पंच तत्व में विलिन किया गया, इस अवसर पर जिले के उपायुक्त डाॅ॰ शांतानु अग्रहरी, पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता और चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा भी रहे मौजूद। तुराम अपने पिछे माँ, पत्नि, 2 बेटी और एक बेटे को छोड़ गये है, तुराम ने 2008 में पुलिस की नौकरी ज्वाईन की थी, इसके पहले उनके पिता पुलिस में थे, उनके निधन के बाद तुराम को अनुकम्पा में नौकरी मिली थी।
Comments are closed.