चाईबासा।
चक्रधरपुर स्टेशन पर नागपुर टाटा सवारी गाड़ी का जांच की गई। जांच के दौरान काफी संख्या में अवैध रुप से लकड़ी पकड़ी गई । बकाया जाता है कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि नागपुर टाटा पसैजर गाडी मे काफी संख्या मे अवैध लकड़ी रखी गई है। उसी सुचना पर वन विभाग के अधिकारी आर पी एफ के सहयोग से ट्रेन को चक्रधरपुर स्टेशन मे जांचा गया । इस दौरान पसेंजर ट्रैन से 200 से अधिक बण्डल जलावन बरामद की गई है।आरपीएफ पोस्ट ckp में प्रक्रिया पूरी करने के बाद बरामद लकड़ी को वनविभाग गोइलकेरा सौप दी गई।
Comments are closed.