चाईबासा ।
नया डीसी आफिस उद्धाटन के लिए सज धज कर तैयार हो गया है। 22 सितंबर को इस नए भवन का उद्धाटन होना है। करोड़ो की राशि से बना यह भव्य भवन चाईबासा शहर और लोगों के लिए कौतूहल बन गया है । चमचमाती भवन दूधिया रोशनी से नहा रहा है । जिले का अब तक का सबसे भब्य भवन है। भवन के साथ ही फूल – पौधे, राग बिरंगे -फुहारे भी भवन की और भब्यता बढ़ा रहा है। आज शाम जिले के डीसी अरवा राजकमल और एस पी अनीश गुप्ता ने नए समाहरणालय, डीसी आफिस पहुचे । और दुधिया रोशनी से नहा रहे चमचमाती नए भवन का अवलोकन किया। 22 से सभी कार्यालय इसी भवन से चलेगा । जिले के विकास की लकीर अब इसी इसी भवन से लिखी जाएगी। डीसी- एसपी सहित सभी पदाधिकारी अब नए भवन में बैठेंगे । और सभी सरकारी कार्यालय यही पर चलेगा। सभी को कमरे एयर जगह उपलब्ध करा दिया गया है
Comments are closed.