चाईबासा नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर 6, उपाध्यक्ष पद पर 9 व 93 प्रत्याशी लड़ेगें वार्ड पार्षद पर चुनाव
चाईबासा। नगर निकाय चुनाव से सबंधित जानकारी को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा अपने सभागार में संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दिये. श्री राजकमल ने कहा कि चाईबासा नगर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने को लेकर 108 लोगों ने 155 नामंकन फार्म खरिदे थे. जिसमें 63 फार्म को रद्व किया गया है और 7 नामंकन फार्म में तुर्टिया पाई गयी है.और 108 उम्मीदवारों का नामंकन बैध पाया गया है.जिसमें अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी व उपाध्यक्ष पद पर 9 प्रत्याशी तथा 93 प्रत्याशी वार्ड पार्षद के पर चुनाव लड़ेगें श्री राजकमल द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि सभी प्रत्याशियों के नामंकन फार्म के जांच कि स्कुटनी कार्य पुरे कर लिए गए है, और अब जो उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ना चाहते वैसे उम्मीदवार अपना नाम 27 मार्च तक नामवापस ले सकते है.28 मार्च को सभी प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिये जायेगें.वहीं 13 नंबर वार्ड से जयंती देवी र्निविरोध वार्ड पार्षद के रूप में चुन ली गई है.बताया गया है नगर निकाय चुनाव को लेकर कुल 35 मतदान केंद्र है जिसमें 33 मतदानकेंद्र अतिसंवेदन शिल है और दो सामान्य रूप से है.चुनाव को लेकर पुरी तैयारी कर ली गई है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतीपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न करायें जायेंगे. वहीं यह भी कहा गया है कहीं कहीं वैसे बुथ है जहां महिलाए बुरखा पहन कर मतदान करने जायेंगी वैसे बुथों पर बुरखा पहनने वाली मतदाताओं कि जांच के लिए महिला पुलिस कर्मी उपलब्ध रहेगी और जांच के बाद ही मतदान कर सकेगी.क्योंकि किसी तरह बोगस बोट पड़ने खबर ना आये.
Comments are closed.