चाईबासा।
कांग्रेस जिला सचिव त्रिशानु राय ने आज नव पदस्थापित उपायुक्त अरवा राजकमल को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत करते हुए शिष्टाचार मुलाकात किया । त्रिशानु ने स्वागत करते हुए उपायुक्त महोदय से जिला वासियों के हित में समग्र विकास को एक नया दिशा प्रदान करने का निवेदन किया है।साथ ही चाईबासा शहर जो बहुत पुराना शहर है इस शहर को सुन्दर व व्यवस्थित रूप में स्थापित करने की बात कही इस पर उपायुक्त ने कहा की जहाँ भी हमारी आवश्यकता पड़े हम सदैव खड़े मिलेंगे ।
Comments are closed.