चाईबासा।
भाजपा प0 सिंहभूम द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी का जन्मदिन टुंगरी स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी के नेतृत्व में मनाया गया ।
इस मौके पर डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित श्राद्ध सुमन अर्पित किया गया ।
सम्बोधन :- जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी – डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एक प्रखर राष्ट्र वादी थे जिन्होंने कश्मीर में नेहरू के नीति का विरोध करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा था एक देश मे दो निशान दो विधान नही चलेगा । ऐसे राष्ट्रवादी को नमन करता हूँ । उनके जन्म दिन पर हम सब को संकल्प लेने की जरूरत है कि देश हित मे किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना है । हमारे किये देश पहले उसके बाद ही और कुछ ।
इस मौके पर मुख्य रूप से अमित जायसवाल , संजय अखाड़ा , दिनेश यादव , सानु सिन्हा , सन्नी पासवान , मुन्ना सैनाम , सुमित प्रजापति, सुब्रतो सिन्हा , अमन वर्मा , अक्षय खत्री आदि सामिल थे ।
Comments are closed.