चक्रधरपुर।
डेरवां स्टेशन के पास नक्सली पोस्टर लगाये जाने का हो रही है उच्चस्तरीय जाँच*
सीनियर डीसीएम भास्कर व आरपीएफ कमांडेंट रफीक अहमद अंसारी ने कहा है कि यात्री सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।
डेरवां मे नक्सली पोस्टर ट्रैक पर लगाये जाने की घटना के बाद रातV के बाद उक्त रूट की कई ट्रेनें लेट चली। सिक्स डाउन समलेसवरी एक्सप्रेस एवं मुंबई मेल डाउन एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक लेट चली। इसके बाद कई ट्रेनें लेट में चली।
Comments are closed.