चक्रधरपुर।
शुक्रवार को चक्रधरपुर अनुमण्डल सभागार में झारखण्ड स्थापना दिवस समारोह को ले एसडीओ की अध्क्षयता में हुई बैठक। बैठक में चेयरमैन केडी साह के अलावे कार्यपालक दण्डाधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा, अनुराधा बीडीओ रामनारायण सिंह,कार्यपालक सुशील कुमार,सीओ अमरजोंन आइन्द थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी प्रो कणाद त्रिपाठी,बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजवार,पीएचईडी के जेई ,सीआरपीएफ़ के अजित सिंह सामाजिक कार्यकर्ता करण महतो बीपीओ अजय समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।।
Next Post
Comments are closed.