चाईबासा:- जिला के कराईकेला थाना क्षेत्र के नवादा,चिंगीदा,बीरबांकी,कोचांग,लेंगा, कुडुंगा,आरा,इचाहातु,सासनबेड़ा,डांगो लोबा,साकेसाली,नारंगा,बानमगाड़ा समेत दर्जनों गाँव के ग्रामीणों के साथ सी.आर.पी.एफ. और पुलिस प्रशासन की ओर से आदिवासियों-मूलवासियों के साथ की गई कार्रवाई एक तरफा और ज्यादती है।जो सामाजिक पुलिस की भूमिका नहीं कहा जा सकता। जिला के पुलिस से निरपेक्षता व तटठस्था के तहत कर्तव्य का निर्वहन करने का अपेक्षा हम कांग्रेस जन करते हैं।यह प्रतिक्रिया कांग्रेस भवन चाईबासा में आहूत बैठक में जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु ने दी है।कांग्रेस के नेतागण ने कहा कि जिला के ग्रामीण जनता का अब तक जिला पुलिस पर विश्वास नहीं बन पाना चिंता का विषय है। जिला के जनता को अब तक यह एहसास नहीं हो पा रहा है कि पुलिस प्रशासन जिला के जनता का रक्षा करने के लिए ही है।बैठक में जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु, जिला वरीय उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी त्रिशानु राय,बंदगाँव प्रखंड अध्यक्ष नारायण सिंह पूर्ती ,चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष सेलाय मुण्डा, रजा अली , सरोज महतो , सुशील कुमार दास व अन्य उपस्तिथ थे ।
Comments are closed.