चाईबासा ।
कांग्रेस भवन चाईबासा में ज़िला अध्यक्ष सन्नी सिंकु की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।बैठक में मुख्य रूप से राज्य सरकार के अलग-अलग विभाग की नियुक्ति प्रक्रिया में उम्र सीमा को लेकर राज्य के शिक्षित बेरोजगार का उम्र पार होने के कारण बेरोजगारों को नौकरी से बंचित होना पड़ रहा है।इस बिषय पर चर्चा की गई।चर्चा में उपस्थित सभी कांग्रेस जन ने कहा चूँकि अलग झारखण्ड राज्य का गठन वर्ष 2000 में हुआ था।और राज्य गठन होने के उपरांत अब तक राज्य सरकार के अलग-अलग विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा नहीं चलाया जा सका,इसके लिए राज्य सरकार दोषी है।राज्य के बीजेपी सरकार राज्य सरकार के सभी प्रतिष्ठान में नियुक्ति प्रक्रिया में उम्र सीमा को वर्ष 2000 की तिथि निर्धारित करे ताकि राज्य बनने के बाद राज्य सरकार की नौकरी के आस में बैठे शिक्षित बेरोजगार जिनका उम्र सीमा पार हो गया हो वैसे बेरोजगारों को भी अवसर मिल सके। जैसे कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चलायी जा रही दरोगा पद के नियुक्ति प्रक्रिया में कई शिक्षित बेरोजगार उम्र सीमा के कारण नियुक्ति प्रक्रिया से बंचित होने की स्तिथि में है जिसका बेरोजगार प्रतिवाद भी कर रहे है।बैठक में ज़िला अध्यक्ष सन्नी सिंकु,चाईबासा नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सुनीत शर्मा,वरीय कांग्रेसी डॉ नन्दलाल गोप,ज़िला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर दास,ज़िला महासचिव मनोरंजन दास,ज़िला कार्यालय सचिव शैली शैलेन्द्र सिंकु,कांग्रेस शिक्षा विभाग के चेयरमैन सनातन बिरुआ,हाट गमरिया प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष भावेश गागराई,युवा कांग्रेस के डी बी बोइपाई, विवेक कुमार सिन्हा, मोइका देवगम, गौतम हुई और अन्य शामिल थे।
Prev Post
Comments are closed.