चाईबासा-जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्रथम जी एस सुबोध महाराज का निधन

57
AD POST

चाईबासा।

AD POST

अविभाजित सिंहभूम मे राजनीतिक 70 से 90 दशक तक ग्रामीण क्षेत्र के पृष्ठभूमि मे अपना वर्चस्व रखने वाले सुबोध महाराज (त्रिलोक नाथ होता ) का आज आधी रात को देहांत हो गया जिनका उम्र 72 वर्ष था । पूर्व विधायक स्व जगन्नाथ बाँकिरा के एक साथ जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एक साथ शिक्षा पुरी की , जब चक्रधरपुर जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्रथम जी एस ( General Secretary ) चुने गये थे उनके प्रतिद्वंद्वी थे स्व साधन दास और Assitent Secretary चुने गये थे पूर्व विधायक स्व जगन्नाथ बाँकिरा । बाँकिरा के विधायक बनने मे सुबोध महाराज का बहुत बड़ा योगदान था । पूर्व सांसद पूर्व मंत्री स्व • रूद्र प्रताप षाड़गीं के दाहिना हाथ थे । ग्रामीण क्षेत्र आपस मे लोग बात लड़ाई हो या बकबक हो ये बात काफी प्रचलित था ( जाइके दियो सुबोध महाराज ) ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More