चाईबासा।
अविभाजित सिंहभूम मे राजनीतिक 70 से 90 दशक तक ग्रामीण क्षेत्र के पृष्ठभूमि मे अपना वर्चस्व रखने वाले सुबोध महाराज (त्रिलोक नाथ होता ) का आज आधी रात को देहांत हो गया जिनका उम्र 72 वर्ष था । पूर्व विधायक स्व जगन्नाथ बाँकिरा के एक साथ जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एक साथ शिक्षा पुरी की , जब चक्रधरपुर जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्रथम जी एस ( General Secretary ) चुने गये थे उनके प्रतिद्वंद्वी थे स्व साधन दास और Assitent Secretary चुने गये थे पूर्व विधायक स्व जगन्नाथ बाँकिरा । बाँकिरा के विधायक बनने मे सुबोध महाराज का बहुत बड़ा योगदान था । पूर्व सांसद पूर्व मंत्री स्व • रूद्र प्रताप षाड़गीं के दाहिना हाथ थे । ग्रामीण क्षेत्र आपस मे लोग बात लड़ाई हो या बकबक हो ये बात काफी प्रचलित था ( जाइके दियो सुबोध महाराज ) ।
Comments are closed.