चाईबासा।
भारतीय जनता पार्टी प0 सिंहभूमचाईबासा विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षणशिविर आगामी 3 व 4 सितंबर को चाईबासा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के माधव सभागार में होगी।
प्रशिक्षणशिविर पहले 20 21 को तय किया गया था टफिर से तय हुआ कि अब प्रशिक्षणशिविर आगामी 3 व 4 सितंबर को होगी । इस प्रशिक्षणशिविर मे सभी बुथ अध्यक्ष , मंडल कार्यसमिति सदस्य पदाधिकारी , सभी सक्रिय सदस्य भाग लेंगे , इस दो दिवसीय रात्रि विश्राम सहित प्रशिक्षणशिविर में सभी को संगठन का विचार क्या है ?,
किस तरह से काम करना है ?,
चुनाव में किस तरह काम करना है को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा । जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने कहा 2019 कि तैयारी है , हर एक लगभग 300 कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने का प्लान है , सभी बूथों के अध्यक्ष बना दिये गए है । प्रशिक्षित करने के लिए जिले व प्रदेश के कई पदाधिकारी आएंगे ।
प्रशिक्षणशिविर को सुचारू रूप से करने के लिए एक 9 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया है जो निम्नलिखित है ।
प्रशिक्षणशिविर चाईबासा विधानसभा 3 – 4 सितंबर
स्थान :- सरस्वती शिशु मंदिर , माधव सभागार चाईबासा
संचालन समिति
1, वर्ग प्रमुख – चुम्बरू चटोम्बा
2, कार्यक्रम प्रमुख – अमित जयसवाल
3, व्यवस्था प्रमुख – संजय अखाड़ा
4, नियंत्रक – सुमित शर्मा
5 , आवास प्रमुख – ब्राजील सुंडी
6 भोजन प्रमुख – नारायण पाडिया
7, सदस्य – दिनेश यादव
8, सदस्य – प्रताप कटियार
9 सदस्य – रघुनाथ हेस्सा
Comments are closed.