चाईबासा।
दक्षिणपूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चक्रधरपुर से चाईबासा के लिए trail basis पर एक स्पेशल demu पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का नबंर 08102/08101 होगा। मुख्यालय से आए आदेश के मुताबिक इस ट्रेन का चक्रधरपुर प्रस्थान करने का समय रात्री 20:00 बजे और चाईबासा पहुचने का समय 20:55 बजे है।वही वापसी में यह गाड़ी चाईबासा से 21:15 में छूटेगी और चक्रधरपुर 22:35 बजे पहुचेगी। फ़िलहाल यह ट्रेन 25/09/17 से 25/12/17 तक के लिए चलाया जा रहा है ।इस ट्रेन को चलाने के लिए सारंडा पैसेंजर- चक्रधरपुर राउरकेला का रैक इस्तेमाल किया जायेगा।
Comments are closed.