चक्रधरपुर
कोल्हान प्रमंडल चाईबासा के पश्चिमी सिंहभूम जिला के अधिन्सत पड़ने वाले चक्रधरपुर अनुमंडल के गुदड़ी बाजार में सोमबार को अहले सुबह सुबह चार बजे अचानक आग लग गई.इस आग के चपेट में आ जाने से
करीब 50 से 60 दुकाने जल कर राख हो गया.हलांकि आग लगने की सूचना जैसे ही चक्रधरपुर अनुमंडल के मुख्य बाजार के आस पास रहने वाले लोगों व दुकानदारों को मिली घटना स्थल पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास में जुट गये. वहीं जैसे ही मामले की जानकारी अनुमंडल के डीएसपी सकलदेव राम व अनुमंडलाधिकारी को सूचना मीली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय को सूचित कर अग्निशामक विभाग से दमकल भेजने को मांग किया गया.वहीं जब तक दमकल नहीं पहुंचता तब तक स्थानिय लोग व दूकानदार तथा पुलिस विभाग के लोगों ने भी इस आग को बुझाने में सहयोग कर रहे थे.हलांकि जबतक जिला मुख्यालय से घटना स्थल तक अग्निशामक विभाग के दमकल पहुंचती तबतक कई दुकान जल कर राख हो गये थें.फिर भी आग की गती इतनी तेज थी की धुधु कर दुकान जलता रहा.बाद में जब दमकल पहुंची तो काफी मशक्त के बाद आग पर काबु पाया गया.इधर चक्रधरपुर अनुमंडल में अग्निशामक की सुविधा उपलब्ध होता तो शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता इसी बात को लेकर स्थानिय दुकानदारों का गुसा फुटा और आक्रोशित में आकर लोगों ने पथड़बाजी भी कर दिया.जिससे माहौल थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण हो गई थी. लेकिन घटना की सुचना पाते ही उपायूक्त अरवा राजकमल व एसपी अनिश कुमार गुप्ता घटना स्थल पर पहुंच कर दुकानदारों व लोगों के बीच पहुंचे और भावनाओं को समझते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रबंधन नें शालिनता से मामला को शांत कराये, तब जाकर मामला शांत हुआ.बाद में उपायुक्त श्री राजकमल व एसपी श्री गुप्ता अपने अधिनस्थ अधिकारियों से मामले की पुरी जानकारी लिए. अब इस मामले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दुकानदारों के साथ समस्याओं के निदान के लिए बातचित चल रही है.वहीं घटना स्थल पर कड़ी सुरक्षा का व्यवस्था भी पुलिस प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करा दी है. उपायुक्त श्री राजकमल व एसपी श्री गुप्ता के बेहतर प्रयास से पीड़ितों के हित में बेहतर परिणाम आयेगी.इसमे दुकानदार व चक्रधरपुर के स्थानिय लोग व समाजसेवियों के द्वारा सकारतमक सहयोग करने की जरूरत है, बैसे भी इस अनुमंडल के लोग जिला प्रशासन को हमेशा सहयोग करते आयें है.
अनुमंडलों में भी अग्निशामक की सुविधा होनी चाहिए उपलब्ध
पश्चिम सिंहभुम जिले में चक्रधरपुर व जगन्नाथपुर दो अनुमंडल पूर्णतः रूप से आते है और इन दोनों अनुमंडल मे अग्निशामक सुविधा सूरक्षा के दृष्टि से उपलब्ध नहीं है.जब भी कोई घटना घटती है तो जिला मुख्यालय से अग्निशामक विभाग को बुलानी पड़ती है नतिजतन यह होता है जिला मुख्यालय से जगन्नाथपुर अनुमंडल में पहुंचते पहुंचते दो घंटे लगजाते है.जबकी चक्रधरपुर अनुमंडल पहुंचने में करिब एक घंटा लग जाती है. जबतक इन क्षेत्रों में अग्निशामक की वाहन पहूंचेगी तबतक सबकुछ समाप्त हो जायेगी.यदी ये व्यवस्था अनुमंडल में सुवाधा बहाल हो जाती है तो इस तरह की हादसे पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कम समय में ही आगजनी जैसी घटना पर काबु पाया सकता है.
Comments are closed.