संवाददाता,जमशेदपुर ,10 फऱवरी


मार्च के दूसरे सप्ताह में राँची विश्वविधालय के तत्वाधान में आयोजित अंतर विश्वविधालय (पुरूष वर्ग) क्रिकेट प्रतियोगिता (चांसलर ट्राफी) में भाग लेने के लिए कोल्हान विश्वविधालय के पुरूष वर्ग के अण्डर-19 टीम का चयन गुरूवार दिनांक 12 फरवरी को चाईबासा स्थित टाउन क्लब के मैदान में सम्पन्न होगा। इस चयन प्रक्रिया में कोल्हान विश्वविधालय के वे ही छात्र भाग ले सकते है जो महाविधालय के नियमित छात्र हैं तथा जिनका जन्म 10 फरवरी 1996 या उसके बाद को हो।
भाग लेनेवाले सभी खिलाडि़यों को क्रिकेट डेªस एवं किट के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित जन्म प्रमाण पत्र के साथ उक्त तिथि को टाउन क्लब में प्रातः 9 बजे रिर्पोट करने का निर्देश दिया गया है। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के सचिव सह चाईबासा के ज्ञानचन्द जैन कार्मस कॉलेज प्राचार्य प्रो0 दुर्गा प्रसाद जाट ने दी है। उन्होने बताया कि चयन प्रक्रिया से सम्बन्धित सारी जानकारी कोल्हान विश्वविधालय के महाविधालयों को दूरभाष पर उपलब्ध करा दी जायेगी।