चाईबासा।
जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल के निदेशानुसार पिल्लई हाल चाईबासा में जिले के कलादलों का प्रतियोगिता कराया गया।प्रतियोगिता में लोकनृत्य,नाटक तथा संगीत के दलों ने भाग लिया।चयनित प्रथम आए दो विधाओ के कला दलों को राज्य स्थापना दिवस 2017के अवसर पर खेलगाव स्थित एथेलेटिक्स स्टेडियम होटवार रांची मे होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया। जिले से नाटक में इप्टा चाईबासा तथा नृत्य में अखरा कोल्हान केंद्र चाईबासा को भेजा गया।
Comments are closed.