चक्रधरपुर।
सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल के सौजन्य से विद्यार्थीगण और शिक्षक- शिक्षिकाएँगण स्कूल के प्राचार्या श्रीमती अंजलिना फरनानडो की नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण हेतु हैदराबाद के लिए प्रस्थान किए| यह भ्रमण एक सप्ताह के लिए निर्धारित की गई जो 02/11/17 से 08/11/17 तक होगी| जहाँ वे एेतिहासिक धरोहरों और स्थानों का भ्रमण करेंगे और जानकारियाँ हासिल करेंगे, जो वे अब तक किताबों से रूबरू हुए हैं – बिरला मंदिर,सलारजंग म्यूज़ियम, गोलकुंडा का किला, ताजफलकनुमा महल, छाऊमहलला, नेहरू जियोलोजिकल पार्क, चारदीवारी, बुद्ध स्टाचू,हुसैनसागर झील, कुतुबशाही मीनार, लुंबिनी पार्क, वंडरला एमयूसमेंट पार्क, लेजर गेम,कोनासीमा,शॉपिंग जोन, लेपकसी आदि| इसके साथ ही इस भ्रमण का खास आकर्षण का केंद्र है रामोजी फिल्म सिटी जहाँ फिल्म बाहुबल की शूटिंग हुई थी| और तो और यह दक्षिण भारत का प्रसिद्ध फिल्म निर्माण का क्षेत्र है| स्कूल की प्राचार्या महोदया ने बतायी कि यह एक शैक्षणिक भ्रमण है जिससे बच्चे किताबी ज्ञान के अलावे एेतिहासिक धरोहरों की जानकारियाँ और ज्ञान हासिल करेंगे, जिससे बच्चे कठिन परिस्थितियों में साहसिक निर्णय ले सकेंगे|
Comments are closed.