चाईबासा ।
बी बेहरा की खबर नहीं मिलने व फौन का जबाब नहीं मिलने पर बी बेहरा की पत्नी नें पड़ोसी से कहा पता करके बतायें की क्या कारण हैं फौन नहीं उठा रहें है.जब पड़ोसी ने किचन की ओर से देखा तो पाया गया की बी बेहरा अपने ही घर में किचन के पास मृत पड़ा हुआ है.और फिर पड़ोसी नें मृत्क बेहरा की पत्नी को तुंरंत आने की खबर दी और कहा गया की दादा नाईनी. इसके बाद पड़ोस के लोग व गार्ड तथा रेल चालक पहुंच कर घर का दरवाजा तोड़ कर घर में घुसा तो देखा की बी बेहरा मर चुका है. इसके बाद लोगों नें रेल पुलिस को घटना की जानकारी दी तो सूचना पाकर मृतक के घर पहूंच कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृत्क के शव के पास से लाल रंग का तरल पदार्थ पड़ा हुआ मिला है.हलांकि उक्त नोवामुण्डी थाना क्षेत्र में पड़ती है.इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बी बेहरा बिद्युत ट्रेन चालक के रूप में डांगवापोसी रेल स्टेशन पर पदस्थापित है. मृतक बेहरा की पत्नी अपनी माईके बारीपदा गई हुई थी. बताया जा रहा है कि बिते रात मृतक बेहरा अपने आवास में गया और सुबह काफी लेट तक निकला नहीं तो अन्य कर्मचारियों में सक हो गई. इधर मृतक का पत्नी मृतक के फौन पर लगातार संपर्क साधता रहा लेकिन फौन का जबाब नहीं मिलने पर अपने पड़ोसी को फोन कर कारण पता लगाने को कहा गया. तब जा कर पड़ोसी ने दरबाजे को खटखटाया, लेकिनदरबाजा नहीं खोलने पर पड़ोसी ने किचन की ओर झांकते हुए आवाज लगाई तो किचन के पास ही पड़ा हुआ पाया देखा. बाद में स्थानिय लोगों की इसकी सूचना दी गई तब रेलकर्मचारियों का जमावड़ा लग गया.उसके बाद सभी ने मिलकर दरवाजा तोड़ के घर के अंदर गये तो देखा की बी बेहरा की मौत हो चुकी है.इसके बाद पड़ोसियों ने मृतक के पत्नी को बारीपादा से तुरत लौटने को कहा गया. इधर सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद किया गया. तथा मामले की जांच में जूट गई है, वहीं इस घटना की जानकारी नोवामुण्डी थाना को दी गई है. इधर घटना स्थल पर मौजूद दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के डांगवापोसी के शाखा सचिव शुभाष मजुमदार व दक्षिण पुर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के शाखा सचिव महाविर गोप ने मृतक के परिजनों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया.
Comments are closed.