चाईबासा।
चाईबासा से दिव्य बस से उतर कर मोड़ मे स्थित घर पर बैठी हुयी दो महिला व एक छ: माह का बच्चा पर चढ़ा स्काँर्पियो, स्कार्पियो संख्या जेएच 05एएफ 8465 कालीमाटी के बाबलु गोप का बतायी जा रही है। जिसमे 28 वर्षीय शशिकला सुरेन, 30 वर्षीय जेमा सुरेन व छ:वर्षीय दिनेश सुरेन को रौद दिया गया। जिसमे शशिकला घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, शशि के पीट मे शीशा घुस गया है, जेमा और दिनेश इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। स्काँर्पियो मे चार व्यक्ति सवार था, सभी लोग नशे मे धुत था। स्काँर्पियो चालक तीनो को रौदने के बाद भागने के चक्कर मे बगल मे बरगद पेड़ मे जा टकराई। टकराने के बाद चालक के सर मे गम्भीर चोट व बैठे तीन सहयोगी को भी चोट आयी है। मृृतक के पिता विजय सुरेन ने बताया कि बेटी शशिकला चाईबासा नेवी की तैयारी के लिए फर्म भरने गयी थी, फर्म भरकर शकुसल वापस आयी, बस से उतरकर बगल घर के अंगन मे बैटी हुयी उसी दौरान बलाडिया की ओर से आयी स्काँर्पियो ने तोनो के उपर चड़ा दिया गया
Comments are closed.