चाईबासा(कराईकेला )।
समाज के अन्तिम पंक्ति में रहने वाले मुखी समाज के लोगो के पास पहुंचे जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश नन्दी। सोमवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नदी कराई केला के मुखी टोला पहुंचे जहां पर लोगों की समस्याएं सुनी।उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है
वे मुखी टोला में पहुंचकर एक-एक कर सभी लोगों से जानकारी हासिल किए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को एक भी आवास की स्वीकृति नहीं दी गई है इसी प्रकार उज्ज्वला योजना के तहत भी लोगों को लाभ नहीं मिला है इसके अलावा भी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिस प्रकार से जरूरतमंदों के बीच मिलना चाहिए वह भी नहीं हो पाया है उन्होंने मुखी टोला से वापस चक्रधरपुर लौटने पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि यह सभी समस्याओं की सूची बना लिए हैं उन्होंने सांसद लक्ष्मण गिलुवा के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को तत्काल पत्र देंगे ताकि सभी जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास एवं उज्ज्वला योजना का लाभ मिले इस अवसर पर गंभीर रुप से बीमार एक परिवार के बच्चों का इलाज कराने की भी उन्होंने घोषणा की है इसके लिए मंगलवार को मंडल अध्यक्ष तीरथ जामुदा को जिम्मेदारी सौंपी है बच्चों को लेकर सदर अस्पताल आएंगे जहां पर वे इलाज करवाएंगे इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री चुमरु चाटोम्बा के अलावा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.