चतरा-पुल का ठेकेदार भागा, हजारीबाग-सिमरिया में आवागम बरसात में बाधित | Bihar Jharkhand News Network

चतरा-पुल का ठेकेदार भागा, हजारीबाग-सिमरिया में आवागम बरसात में बाधित

0 119
AD POST

 

सिमरिया पूर्वी क्षेत्र का संपर्क हजारीबाग से कटा, सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई बाधित

चतरा/सिमरिया/पत्थलगडा : दर्द NH-100 का

AD POST

हजारीबाग-चतरा रोड़ में महनैया नदी पर पुल का ठेकेदार बरसात शुरू होते ही भाग गया। डायवर्शन पहली बारिश में ही बह गयी। कई दिनों तक इस रूट से गाड़ियों का परिचालन बंद रहा। ग्रामीणों के श्रमदान से डायवर्शन में छोटी गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ। पानी गिरते ही डायवर्शन बह जाता है। टुटीलावा, पीरी, शीला, इचाक, बिरहू, हडियो से लेकर दर्जनों गांवों के बच्चे हजारीबाग में पढ़ते हैं। बारिश हो जाने से डायवर्सन बराबर बह जाता है। गाडियां डायवर्सन में फंस जाती है और बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। बरसात शुरू होते ही निर्माणाधीन रुल का ठेकेदार बोरिया बिस्तर समेट के भाग गया। उसके द्वारा बनाया डायवर्सन भी बह गया। ऐसे में एनएच 100 के किनारे रहने वाले दर्जनों गांवों के लोगों के बीच विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। रोजी रोजगार पर आफत है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। मरिजों का इलाज राम भरोसे है। बारिश होते ही कई गांवों का संपर्क हजारीबाग और चतरा से कट जा रहा है। बारिश होते ही लोग बाहरी संपर्क से कट जा रहे हैं।

मौसम साफ होते ही शनिवार को कई गांवों के बच्चे महनैया नदी पर बने डायवर्सन का श्रमदान से रिपेयरिंग किया। बच्चे पढाई छोड़कर ईंट व पत्थर ढोकर रास्ता को चलने लायक बनाया। बच्चों ने बताया कि रास्ता कट जाने से उनका सिलेबस खराब हो रहा है।

ग्रामीण शंकर उपाध्याय, बबलू सिंह, गौतम सिंह, अजय सिंह, इलियस लकड़ा व अन्य ने उपायुक्त चतरा को त्राहिमाम संदेश भेजा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सड़क पर डायवर्सन बनाने की मांग की है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

01:53