
चतरा।
दुष्कर्म काण्ड के मुख्य आरोपी पुलिस बल के जवान मुकेश दांगी की गिरफ्तारी, पीड़ित बच्ची का समुचित इलाज व सुरक्षा और 15 लाख ₹ का मुवाजा देने की माँग को लेकर आज संयुक्त समाजिक संगठन का प्रतिनिधि मंडल रांची में झारखण्ड के डीजीपी डीके पाण्डेय से मिला और माँग पत्र सौपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे झारखण्ड मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने कहा कि तीन वर्षीय बच्ची के साथ घटी दुष्कर्म की घटना का 09 दिन हो गया, लेकिन मुख्य आरोपी का अबतक पकड़ा नहीं जाना समझ से परे है। वहीं प्रेमशाही मुण्डा ने कहा कि चतरा एसपी अपराध रोकने में नकाम साबित हुए है इसलिए इन पर कार्रवाई हो। नदीम इक़बाल ने कहा कि लगातार हो रही घटनाओं की समीक्षा कर कार्रवाई की जाय। सभी की बातों को सुनने और माँग पत्र पढ़ने के बाद डीजीपी श्री पाण्डेय ने मौके पर ही हाजारिबाग के जोनल आईजी मुरारी लाल मीना को फोन कर निर्देश दिया की आरोपी को हर हाल में तुरंत गिरफ्तार करें। अगर आरोपी पुलिस विभाग से जुड़ा है तो साथ में विभागीय कार्यवाही भी की जाए। बच्ची की इलाज का खर्च वहन करने और चतरा के डीसी से बात करके जल्द से जल्द मुवाजा दिलावे। साथ ही पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा का व्यवस्था करें। प्रतिनिधिमंडल में भुनेशवर केवट, रंजीत उरांव,आर्दश कुमार, जगरनाथ उरांव, नदीम एकबाल, श्रवण उरांव, शाहबाज हुसैन, सुदामा खलखो, लाडले आदि शामिल थे
Comments are closed.