
चतरा।
निजी अखबार के पत्रकार चन्दन तिवारी की पीटकर निर्मम हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। सिमरिया थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव ईलाके से चंदन का शव बरामद किया गया है । बताया जाता है कि चंदन पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के दूम्बी गांव का रहने वाला थाे। फिलहाल वे दैनिक आज अखबार का पत्थलगड्डा प्रखंड के प्रतिनिधि थे। जानकारी के अनुसार मजदूर नेता रघुवर तिवारी के पुत्र चंदन बीते रात लगभग 8 बजे पथलगड़ा चौक पर देखें गए थे। वहीं से कुछ लोग उन्हें अपने मोटरसाइकिल से ले गए।उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उन्हें जंगल मे अपहरण कर के ले जाया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन रात में जंगल मे निकले। खोजबीन के दौरान ही सिमरिया बल्थर जंगल में वह जख्मी हालत में मिले। जिसके बाद उन्हें सिमरिया रेफरल अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।शरीर मे गंभीर चोट व मारपीट के भी निशान मिले है। घटना की सूचना पाकर सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप पाल कच्छप, पत्थलगड्डा थाना प्रभारी नवीन रजक दलबल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं।
वही पत्रकार की हत्या पर AISM ने शोक जताया है AISM के बिहार ृझारखंड प्रभारी प्रीतम सिह ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। इस मामले को संगठऩ ने काफी गंभीरता से लिया है। और इसको लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधी मंडल राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलेगा और न्यायिक जांच की मांग करेगा। और पत्रकार के परिजनो को दस लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग करेगा।