चक्रधऱपुर।
रेल सेवा से सेवानिवृत हुए 25 रेल कर्मियों को आज विदाई समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह मंडल रेल प्रबंधक के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया । इस समारोह को सम्बोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सेवानीर्वित कर्मियों के सुख और स्वस्थ जीवन की कामना की और ये सलाह भी दी की रेल के दुआरा दिए गए सुविधा का उपयोग करे। श्री सिहं ने रेलवे अथॉरिटी को भी ये सलाह दिया कि gratuity को जल्दी रिलीज़ करने के लिए एक सिस्टम बनाये जिससे की कमर्शियल क्लीयरेंस न मिलने पर भी gratuity जल्द रिलीज़ किया जा सके।
इसके उपरांत सेवानीर्वित रेल कर्मियों को PPO बुक के महत्वता की भी जानकारी दी गयी और कहा गया की पेमेंट स्टेटमेंट को अच्छे से जाँच ले और किसी तरह की शंका होने पर कार्मिक या एकाउंट्स डिपार्टमेंट के अधिकारियो से संपर्क करे।
इस समारोह में Sr. DPO/CKP, DFM/CKP और दूसरे रेल कर्मचारी भी मौजूद थे
Comments are closed.