*मज़दूर नेता रामा पांडेय ने कहा छोटानागरा थाना में बुलाकर काम पर जाने का दिया जा रहा है दबाब
चक्रधरपुर।
चिरिया माइंस के मज़दूरों का धरना प्रदर्शन के दो माह तीन दिन हो गए ।अब सेल प्रबन्धन व माइंस के ठीकेदार मज़दूरों को काम पर जाने के लिए स्थानीय थाना सहयोग लेना शुरू कर दिया है । उक्त बातें झारखण्ड प्रदेश मज़दूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामा पांडेय ने कही।
मज़दूर नेता श्री पांडेय ने कहा कि यदि यही रवैया पुलिस का रहा तो अब बी रजिस्टर के 741 मज़दूर अपने अपने परिवार के साथ भूखहड़ताल पर जाएंगे ।सेल प्रबन्धन व ठीकेदार मिलकर पूरी तरह षड्यंत्र रचने का काम करने लगे है जो कदापि बर्दाश्त नही की जाएगी।
मज़दूर नेता श्री पांडेय ने कहा कि विगत दिनों चिरिया माइंस में मज़दूरों एवम सेल प्रबन्धन की मौजूदगी में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुआ मज़दूरों के हित मे कई महत्वपूर्ण निर्णय एवम सितम्बर माह में ही दिल्ली जाकर पुनः श्रम मंत्री एवम विभाग के सचिव से मिलने की घोषणा से ही सेल प्रबन्धन व ठीकेदार में खलबली मची हुई है एवम अब तरह तरह का हथकंडा अपनाने का काम करने लगा है ।
***
मज़दूरों को मिले 1000 रुपया पर टन
चक्रधरपुर
मजदूर नेता रामा पांडेय ने कहा कि माइंस को न तो मज़दूर बन्द किया है और न ही मज़दूर नेता माइंस को तो सेल प्रबन्धन व ठीकेदार मिलकर बन्द किया है। श्री पांडेय ने कहा कि छलनी पर तभी काम होगा जब पर टन 1000 रुपया मज़दूरों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मज़दूरों के हक में लम्बी लड़ाई लड़ी जाएगी मज़दूरों को है भयभीत करना बंद करे सेल प्रबन्धन व ठीकेदार
Next Post
Comments are closed.