चक्रधरपुर।
झारखण्ड आंदोलनकारी मंच व मानकी मुंडा संघ की और से 18 मांगो को लेकर आंदोलन की जा रही है।इनके प्रमुख मांगो में केंद्र सरकार के सच्चर कमेटी के तर्ज पर झारखंड में आदिवासी मूलवासियों के सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक एवं उनके अधिकारों तथा हितों की जरूरी सुधारों की अनुशंसा करने ,घटती आदिवासी मूलवासी जनसंख्या दर के कारणों की जांच करने, आदिवासी मूलवासी आयोग का तत्काल गठन एवं 6 सितंबर 1950 के संविधान आदेश 22 एसआर ओ में घोषित अनुसूचित जनजाति क्षेत्र वासियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल एवं सूचीबद्ध का जातीय विसंगतियों को दूर करने के अलावा कुल 18 मांगो को शामिल किया गया है।
Comments are closed.