चक्रधरपुर।
डीआरएम ऑफिस कम्प्लेक्स 11/0.4 केवी इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन एसई रेलवे चक्रधरपुर का विधिवत उद्वघाटन हुआ।सीनियर डी वरिष्ट मण्डल विद्युत अभियंता चितरंजन मण्डलके हाथों हुआ मौके पर मण्डल विद्युत अभियंता सुनील कुमार मीणा एसएसई इंजीनियर सुजीत कुमार ,एसएसई आनन्द समेत कर्मचारी मौजूद थे। समारोह में पत्रकार ज़ाहिर,अनिल जय आदि मौजूद थे।
Comments are closed.