चक्रधरपुर। सोनुआ थाना पुलिस को मोटरसाईकिल चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने सोनुआ थाना के पास स्थित आजाद बस्ती में छापेमारी कर चोरी किये गये 11 मोटरसाईकिलों के साथ तीन युवकों आमिर खान, सगीर खान एवं रिजवान खान को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी सकलदेव राम ने बुधवार को सोनुआ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने मौके पर कहा कि यह सोनुआ पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। थाना प्रभारी एवं उनके साथ छापेमारी अभियान में शामिल पूरी टीम को पुरस्कृत करन की अनुशंसा की जायेगी।
छापेमारी अभियान में सोनुआ थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के साथ अवर निरीक्षक शिव शंकर पाण्डेय, सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार मेहता, करुणाकर तिवारी, प्रशिक्षु दारोगा आरके राय, अजित कुमार एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।
डीएसपी ने सोनुआ थाना में मोटरसाईकिल चोरी के मामले का पूरा खुलासा करते हुए बताया कि सोनुआ थाना क्षेत्र के छनकट्टा के शिक्षक नन्दलाल सिंह पूर्ती की हीरो होंडा सीडी डीलक्स बाइक (जेएच 06 डी 4635) इस वर्ष 23 जनवरी को अर्जुनपुर में हो रहे खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान चोरी हो गयी थी।
शिक्षक की शिकायत पर सोनुआ पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी हुई थी। इस दौरान गुप्त सूचना पर सोनुआ थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ बुधवार की सुबह आजाद बस्ती स्थित रिजवान के घर में छापेमारी की।
छापेमारी में पुलिस को रिजवान के घर से शिक्षक की चोरी गई मोटरसाईकिल मिली। जिस पर नम्बर बदलकर जेएच 06 डी 7964 लिखा था। रिजवान के पास उस गाड़ी के कागजात नहीं थे। पुलिस की पूछताछ में रिजवान ने बताया कि यह गाड़ी उससे आमिर एवं सगीर ने बेची है।
रिजवान से पूछताछ के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आजाद बस्ती में ही मौजूद आमिर एवं सगीर के घर छापेमारी की तो दोनों के घर से चोरी की पाँच-पाँच मोटरसाईकिल बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से आमिर एवं सगीर को भी गिरफ्तार कर लिया। आमिर, सगीर एवं रिजवान के गिरफ़्तारी से मोटरसाईकिल चोरी के पूरे मामले का खुलासा हुआ। बरामद किये गये मोटरसाईकिलों में से दो मोटरसाईकिलों में एक ही गाड़ी नंबर लिखे गये हैं।
एक होंडा शाइन मोटरसाईकिल चक्रधरपुर के केरा मंदिर से जनवरी महीने में चोरी हुई थी, वो भी बरामद हुई है।
डीएसपी ने बताया कि मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार तीनों युवक आमिर, सगीर एवं रिजवान पेशेवर मोटरसाईकिल चोर हैं। तीनों पिछले एक साल से सोनुआ के अलावा चक्रधरपुर, गोईलकेरा एवं आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
तीनों आरोपी चोरी किये गये मोटरसाईकिल के नंबर बदलकर उपयोग करते थे एवं उसे चार-पाँच हजार रुपये में बेच देते थे। वे नंबर प्लेट में गाड़ी का नंबर बदलने का काम चक्रधरपुर के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित नंबर प्लेट लिखने वाले पेंटर की दुकान में करवाते थे।
पेंटर द्वारा गाड़ी के कागजात देखे बिना ही नंबर प्लेट में नंबर लिख दिया जाता था। डीएसपी ने बताया कि उस पेंटर के खिलाफ भी इस मामले में कार्रवाई होगी एवं उसकी गिरफ़्तारी होगी।
Comments are closed.