चक्रधरपुर-सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल परिवार के सभी 55 सदस्य एक सप्ताह के शैक्षणिक भ्रमण के पश्चात चक्रधरपुर लौटे
चक्रधरपुर।
एलेप्पी-टाटा एक्सप्रेस से सभी सदस्य सुबह 8:15 बजे लौटे ।शैक्षणिक भ्रमण के दौरान 45 बच्चे व 10 शिक्षको की टीम ने हैदराबाद, सिकंदराबाद एवम विशाखापट्नम का दौरा किये । हैदराबाद में ऐतिहासिक गौलकुण्डा किला देखा गया । यहां के ऐतिहासिक स्थलों एवम साहित्यकारों की जीवनी से बच्चे अवगत हुए । सालार जंग संग्राहालय में बच्चों ने पहली सदी से वर्तमान दौर के कलाकृतियों समेत अन्य कई शिक्षाप्रद जानकारी हासिल किए ।
संध्या बेला में लुम्बिनी पार्क में नौकायान से पानी के बीच स्थापित बुद्धा स्टेचू का दीदार किया । भारत का पहला सबसे बड़ा मल्टीमीडिया “लेज़र लाइट शो” का भी आनंद उठाया । वाटर किंगडम “वंडरला” का भी बच्चों ने पूरे दिन आनंद उठाया । यहां रेन डांस, लेज़ी रिवर, समेत अन्य का मज़ा लिए । इसके बाद ऐतिहासिक चारमीनार, मक्का मस्जिद, निज़ाम हवेली आदि का भी अवलोकन किया गया ।
स्कूल परिवार के सदस्यों ने सबसे ज्यादा आनंद “रामोजी फ़िल्म सिटी” में उठाया । 1700 एकड़ में फैले इस स्टूडियो का नाम “गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में दर्ज है। यहां बाहुबली फ़िल्म का सेट, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम रिटर्न्स, रामायण धारावाहिक, बादशाह, शुर्यवंशम, डर्टी पिक्चर, दिलवाले आदि फिल्मों का सेट देखा । एक साउथ इंडियन फ़िल्म का लाइव शूटिंग भी बच्चों को देखने का अवसर मिला, एवम लाइव मूवी मेकिंग की प्रकिया को देखने का अवसर मिला। विभिन्न प्रजाति व अलग-अलग देशों की पक्षियों एवम तितलियों को बच्चों ने देखा । इतना बड़ा छेत्रफल को देखने मे एक दिन कम पड़ गया । हैदराबाद से वापसी के क्रम में परिवार के सदस्य विशाखापट्नम में रुके । यहां समुंद्र एवम समुंद्र के लहर का मजा लिया । आर. के. समुद्र तट में बच्चों ने लुफ्त उठाया । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती एंजलिना फर्नान्डो के नेतृत्व में पूरी टीम शैक्षणिक भ्रमण में गए थे ।
✍जेना
Comments are closed.