*अभियान में अध्यक्ष सदानंद होता भी रहेंगे मौजूद।
चक्रधरपुर।
लोक आस्था का महान पर्व छठ सम्पन्न के बाद विभिन्न छठ घाटों में जमे कचड़ा की सफाई के लिए सुमिता होता फाउंडेशन व नगर पर्षद के प्रभारी सहायक अभियंता श्रवण कुमार शर्मा के नेतृत्व में सफाई की जाएगी । इसके लिए शनिवार को शाम में प्रभारी सहायक अभियनता श्रवण कुमार शर्मा फाउंडेशन के संयोजक आर जेना वार्ड पार्षद दिनेश जेना अधिवक्ता जयंत षाड़ंगी आदिकान्त षाड़ंगी के अलावे सपन मिस्त्री ने घाटों कस निरीक्षण किये एवम रविवार को सुबह 8 बजे से सफाई अभियान की शुभारम्भ की जाएगी।
सफाई अभियान सीढ़ी घाट से शुरू होगी बारी बारी से सभी घाटों की सफाई की।जाएगी ।वर्तमान आगे में कार्तिक स्न्नान को लेकर भी घाटों में भारी संख्या में श्रद्धालु आते है अतः इसी के मद्देनजर सफाई अभियान आवाश्यक है ।
***
स्थायी रूप से साफ सुथरा रखने में लोग सहयोग करें :शर्मा
****
नगर पर्षद के प्रभारी सहायक अभियंता श्रवण कुमार शर्मा ने लीगो से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार का भी स्पष्ट आदेश है कि खुले में शौच करने पर जुर्माना होगा अतः साफ सफाई करने में पूर्ण सहयोग करे।जिनके घर मे शौचालय नही है वे तत्काल वार्ड पार्षद के माध्यम से शौचालय के लिए आवेदन दे तत्काल स्वीकृति मिलेगी।
Comments are closed.