चक्रधरपुर।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चक्रधरपुर के कर्मचारियों ने दिसंबर माह की वेतन को लेकर गुरूवार की शाम जमकर हंगामा मचाया. हंगामा कार्यालय बंद होने के समय शाम पांच बजे किया. हंमामा के बाद कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र कुमार दिनकर कार्यालय पहुंचे. कर्मचारियों ने वेतन को लेकर चिल्लाना शुरू किया. फिर शाम छह बजे कार्यपालक अभियंता श्री दिनकर ने वेतन प्रपत्र पर हस्ताक्षर किया गया. कर्मचारियों ने कहा कि वेतन विपत्र तैयार था. जब कार्यपालक अभियंता के पास हस्ताक्षर के लिए गया तो, उन्होंने दिसंबर का वेतन रोकने की बात कही. जिसके बाद कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया. फिर जाकर कार्यपालक द्वारा वेतन प्रपत्र पर पर हस्ताक्षर किया. कर्मचारियों ने कहा कि कार्यालय में कुल कर्मचारी 42 है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार है. यदि कर्मचारियों का वेतन को लेकर विपत्र का तैयार अभी से नहीं किये जाने से पर्व से वेतन मिलना मुश्किल है. उपर से साहेब वेतन रोकने का बात करते हैं. ऐसे में परिवारों के साथ पर्व मनाना मुश्किल हो जाएगा. कर्मचारियों ने कार्यपालक अभियंता के उपर दुव्यवहार का भी आरोप लगाया. कर्मचारियों ने कहा कि चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के साथ ऑफिसर का व्यवहार सही नहीं होता है. वह हमेशा कर्मचारियों के उपर चिल्लाते हैं और गाली ग्लौज करते हैं. जिस कारण कर्मचारियों में नाराजगी था. वहीं गिरिराज सेना के संयोजक कमलदेव गिरि पीएचईडी ऑफिस पहुंचकर ऑफिसर से कर्मचारियों का वेतन करने को कहा. इस मौके पर काफी संख्या में कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे.
प्रत्येक महीने समय पर दिए जाते हैं वेतन : कार्यपालक अभियंता
पीएचईडी चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र कुमार दिनकर ने कहा कि दिसंबर माह खत्म होने में अभी दिन बचे हैं. प्रत्येक महीने समय पर वेतन दिए जाते हैं. झुठों का हो हंगामा कर कार्यालय को बदनाम किया जा रहा है. जबकि कर्मचारियों का वेतन भी बना दिया गया है. जो कर्मचारी अपसेंट रहेंगे, उनका वेतन काटना मेरा अधिकार है.
Comments are closed.