चक्रधरपुर-विधायक सामाड ने की ग्रामीणो संग बैठक,कहा सरकार कहती है सभी कार्य ऑनलाइन,ग्रामीण कहते है नही है जानकारी

85
AD POST

चक्रधरपुर।
मंगलवार को विधायक शशि भूषण सामाड ने आसनतालिया पंचायत का दौरा किया | इस दौरान उन्होंने आसनतालिया पंचायत के इंदकाटा ग्राम में ग्रामीणों के एक बैठक की |
बैठक में कई महिला समिति के सदस्य भी उपस्थित हुए | बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्या से विधायक को अवगत कराया | ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुँच रहा है, ख़ास कर पेंशन, विधवा पेंशन एवं राशन सम्बन्धी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है | कई महिलाओं ने बताया कि कई बार आवेदन करने के बावजूद भी अब तक उन्हें पेशन का लाभ नहीं मिल रहा है | कई महिलाओं ने बताया कि विधवा पेंशन का लाभ लेने के लिए कई बार मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया, परन्तु अब तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बना | बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि सभी जगह कहा जाता है कि ऑनलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र बनेगा, हमें ऑनलाइन क्या होता है नहीं मालुम ? जन वितरण प्रणाली की दूकान पर जाने से डीलर द्वारा अंगुली मशीन पर रखवाई जाती है, उम्र अधिक हो जाने के कारण ई- पोश मशीन पर ऊँगली की निशान नहीं आने पर हमें राशन भी नहीं दिया जाता है | परिवार के कई सदस्यों का नाम भी राशनकार्ड पर नहीं चढ़ाया गया है |

AD POST

विधायक ने समस्या सुन कर ग्रामीणों को बताया कि – जिनको भी पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है , अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर सभी को
पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ दिलाया जाएगा | राशन सम्बन्धी शिकायतों को MO से मिल कर दूर किया जायेगा | विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा- वर्त्तमान रघुवर सरकार द्वारा बिना तैयारी किये रोजाना नई-नई नीतियों की घोषणा की जा रही है | जिसके परिणामस्वरूप आज आम जनता को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है | बिना तैयारी किए ऑनलाइन प्रक्रिया लागु करना, सरकार की सबसे बड़ी विफलता है ।

बैठक में जय माँ संतोषी , शिव गुरु महिला मंडल के सदस्य, बाईपी पंचायत के प०स०स० रीता सुम्बरुई, कविता देवी, सकुन्तला देवी, रुकमनी देवी, अनीता देवी, कमला सामाड, अनिमा देवी, सीता तांती, सनचरी तांती, रेनू तांती समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More