रक्तदान महादान
रक्तदान जीवन दान
******
चक्रधरपुर।
आगामी एक फरवरी को पावड़ी देव वाटिका सेवा समिति आहरबाँध की चतुर्थ रक्तदान शिविर आयोजित होगी ।शिविर के प्रायोजक भगेरिया फाउडेशन है।
रक्तदान शिविर की तैयारी जोरशोर से चल रही है। रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए भगेरिया फाउंडेशन के सचिव मनोज भगोरिया ने बताया कि संपूर्ण विश्व में मानव रक्त की आवश्यकताओं से सभी लोग भली भांति परिचित है अतः रक्तदान को अच्छी परंपरा के रूप में हमें अपनाना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए रक्तदान का संकल्प हमारे जीवन का एक महान संकल्प होगा अतः सभी रक्तदाताओं से उन्होंने अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में 1 फरवरी को कराई केला पंचायत भवन में पहुंचकर रक्तदान करें
रक्तदान के लिए सम्पर्क करें
???????
???????
मनोज भगेरिया -9934396150
नरेंद्र महतो – 9835387614
प्रफुल्ल षाड़ंगी 9934396534
तीरथ जामुदा 7250807734
कानू किशोर साहू9939185850
डॉ सुखलाल महतो7549112799
शेखर ठाकुर 9934395345
डॉ तुलसी महतो 9334872198
विदेशी नायक 9934154094
☝☝☝☝☝☝☝☝
Comments are closed.