चक्रधरपुर-नगर पर्षद अब रेल से वसूलेगी होल्डिंग टैक्स

75
AD POST

कार्यपालक पदाधिकारी ने लिखा डीआरएम को पत्र
रेलवे स्टेशन,आवास कार्यालय आदि मूल्यांकन करने का निर्देश
*******
चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर नगर पर्षद अब रेल से वसूलेगी होल्डिंग टैक्स।इसके लिए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने गुरुवार को एक पत्र चक्रध्रपुर रेल मण्डल प्रबन्धक को पत्र लिखा है एवम रेलवे स्टेशन,आवास समेत कार्यालयों का होल्डिंग टैक्स के लिए मूल्यांकन निधारित करने की बात कही है।
चक्रधरपुर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा झारखंड नगर पालिका संपत्ति और वसूली नियमावली अधिसूचना संख्या 641दिनाक17 फरवरी 2014 सह गठित अधिसूचना संख्या 4353 एवम संशोधित नियमावली2015 के आलोक में नगर परिषद के अधीन अवस्थितसभी तरह की धृतया ला धृति कर वसूल करना है।
पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि अब तक रेल के द्वारा कर नही चुकाया गया है।अतः सेल्फ एसेसमेंट भरकर धृति चुकाने का निर्देश दिया गया है।
इधर रेल मंडल चक्रध्रपुर को नगर नगर परिषद की ओर से पत्र लिखे जाने के बाद रेल मंडल में सनसनी फैल गई है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More