चक्रधरपुर।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद लक्ष्मण गिलुवा के भागीरथी प्रयास से शहर में रेलवे ऊपरी पुल बनने का चिर प्रतीक्षित मांग पूरा होने को करीब में है ।संभवत जून माह में आम जनता को समर्पित किए जाने की संभावना दिखाई पड़ रही है ऐसी चर्चा चल रही है ।
चक्रधरपुर रेलवे ओवरब्रिज का उद्वघाटन केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी बुलाये जाने चर्चा जारी है ।इसका संकेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुआ ने दी है।भाजपा खेमे में भी तैयारी चल रही है । निर्माण कार्य चाईबासा जानेवाली साइड में लगभग पूरा हो चुका है राँची की और जानेवाली साइड में सेफ्टी कॉर्क व क्रास बेरियर का कार्य जारी है मई माह में कार्य लगभग पूर्ण होने को है।भाजपा सांसद श्री गिलुआ ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा लगातार देश व राज्य व क्षेत्र हित मे कार्य जारी है केंद्र की भाजपा सरकार व राज्य की भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर जनता को मिल रहा है।
Comments are closed.