चक्रधरपुर।
काण्ड्रा में महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की सम्भावना का आकलन करने के बाद मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजेंगे। सांसद लक्ष्मण गिलुवा और जन सेवा समिति के सदस्यों के साथ डी आर एम की आज हुई वार्ता में आगे श्री सिंह ने कहा कि काण्ड्रा स्टेशन में यात्री सुविधा के लिए वे रेलवे के सक्षम अधिकारियों से निरीक्षण करवाने के बाद रिपोर्ट के आधार पर सेवाऐं बहाल करेंगे। प्लेटफार्म संख्या 4 के बगल से रेल क्षेत्र होकर गुजरने वाली कच्ची सड़क की पक्कीकरण के मुद्दे पर डी आर एम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से यदि प्रस्ताव आता है तो रेल नियमों की औपचारिकता पूरी करने के बाद रेल प्रशासन अनापत्ति देने पर विचार सकती है। काण्ड्रा जलमीनार के मुद्दे पर डी आर एम ने कहा कि पेय जल विभाग की ओर से देय रकम ड्राफ्ट के रुप में रेल विभाग को नहीं मिली है। ड्राफ्ट मिलते ही वे अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत कर देंगे।
भाजपा नेता गणेश माहली के नेतृत्व में चकधरपुर गये जन सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल में मृत्युंजय बर्मन, आर के राय, अनिल सिंह, आर एन महतो, संजू साव, अमित सिंहदेव और रश्मि साहू थे।इधर सांसद जी के साथ अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी सांसद प्रतिनिधि गणेश तांती बीजेपी नेता संजय मिश्रा
Comments are closed.