चक्रधरपुर-कल निकलेगी प्रभु श्री राम और राम भक्त हनुमान की मनभावन आकर्षक झांकी, मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुटे
चक्रधरपुर।
कल रविवार को रामनवमी मनाई जाएगी. इस दौरान जगह जगह से अखाड़ा जुलुस निलाए जायेंगे. अखाड़ा जुलुस में प्रभु श्री राम और राम भक्त हनुमान के विशालकाय प्रतिमाओं की झांकियां लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगी. चक्रधरपुर के प्रसिद्द मूर्तिकार सुधीर पाल झांकियों की तैयार को अंतिम रूप दे रहे हैं. इनके द्वारा विशालकाय प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है. विभिन्न अखाड़ा जुलुस में ये प्रतिमाएं शोभायमान होंगी. प्रभु श्री राम और राम भक्त हनुमान से लेकर माता सीता, लव-कुश और परशुराम की प्रतिमाओं के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा चूका है. मूर्तिकार सुधीर पाल ने बताया की बीते कुछ सालों में पश्चिम सिंहभूम जिले में अखाड़ा जुलुस में श्री राम और राम भक्त हनुमान की मनभावन झांकियां निकालने का क्रेज बढ़ा है. पहले के मुकाबले अब उन्हें रामनवमी में भी प्रतिमाओं के निर्माण के लिए जिले के अन्दर और बाहर से भारी संख्या में ऑर्डर मिल रहे हैं.
Comments are closed.