चक्रधरपुर ।
प्रखंड के इटोर पंचायत के डुमुरडीह गांव में विधायक शशि भूषण सामाड ने विधिवत फीता काटकर 63 के वी नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. गांव में पिछले 4 साल से बिजली नहीं थी। 4 साल से गांव के लोग अंधेरे में थे। इसकी शिकायत विधायक को दिया गया जिसके बाद विधायक ने विभाग को शीघ्र गांव में ट्रांसफार्मर लगाने निर्देश दिया। विधायक के निर्देश के बाद गांव पुनः रोशन हुआ। गांव रोशन होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला।
उद्घाटन के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक के सामने समस्या का लड़ी लगा दी। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोग सरकारी लाभों से कोसों दूर है। गांव में सड़क नाली चापाकल सिंचाई के लिए डीप बोरिंग आंगनबाड़ी केंद्र आदि की घोर कमी है। साथ है गांव में स्थित सरकारी स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जर्जर भवन में बच्चे अपना भविष्य तलाश रहे हैं। बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूल को शीघ्र मरम्मत करने के लिए ग्रामीणों ने विधायक से आग्रह किया। इस मौके पर Kaalia jamunaa संदीप कर सकता संदीप केरकेटा जानम पूर्ति अमर सिंह पूर्ति Motu पूर्ति सचिन पूर्ति बबलू पूर्ति सुशील पूर्ति जमा पूर्ती आदि शामिल थे।
Comments are closed.