चक्रधरपुर-आधार संशोधन के लिए कैम्प के लिए तिथि व स्थान की सूची चेयरमैन केडी साह ने की सूची जारी 14 दिसम्बर तक चलेगा कैम्प
चक्रधरपुर।
नगर परिषद चक्रधरपुर की ओर से जनहित में दिव्यांगों एवं वृद्ध वृद्धाओं के लिए आधार कार्ड नामांकन एवं संशोधन की तिथि नगर परिषद के चेयरमैन के डी साह के द्वारा निर्धारित कर अधिसूचना जारी की कर दी गई है आधार कार्ड
नामाकन एवं संशोधन के लिए सुविधा अनुसार प्रत्येक वार्ड में तिथि निर्धारित कर समय एवं स्थान की सूची भी जारी की गई है
इस सम्बन्ध में जारी सूची के अनुसार वार्ड समूह 23 एवं 21 के लिए कार मेल मध्य विद्यालय पम्प रोड वार्ड समूह 7 एवं 3 के लिए महात्मा गांधी हाई स्कूल मेन रोड ।
वार्ड समूह 8 9 एवं 10 के लिए शौंडिक धर्मशाला ।
17 एवं 20 के लिए रिटायर्ड कॉलोनी वार्ड पार्षद कार्यालय।
वार्ड समूह 18 व 19 के लिए दंदासाई मध्य विद्यालय 13 14 15 के लिए पार्षद
कार्यालय रेलवे कांजी हाउस।वार्ड समूह 11 एवं 12 के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी ।
4,5,व 6 के लिए रानी रसाल बालिका विद्यालय ।
वार्ड समूह 22व 23 के लिए प्राथमिक विद्यालय पोटका ।वार्ड समूह 16 के लिए
रेलवे हरिजन बस्ती दुर्गा पंडाल। इसके लिए संबंधित वार्ड पार्षद को जिम्मेदारी दी गयी है।जिसमे
माया रानी मल,
सोमनाथ रजक,नीकु सिंह, ज्योति केरकेट्टा,बिनय बर्मन,रवि बांकिरा,
सरोज कसेरा, राशिद अंसारी, उपेंद्र रजक ,जया दास, दिनेश जेना, प्रीति होरो, आनंद कसेरा, अंजू देवी साइन तबस्सुम ,नन्दू बारला, रीना मुखी लीला प्रसाद सरोजा देवी बदरू निशा, जेनिफर जबीमाया रानी मल,प्रीति होरो लालजी प्रसाद नंदू बारला,समेत सभी वार्ड पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है।
Comments are closed.