मोतिहारी।
-सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर गांधी जी की कर्मभूमि एवं सत्याग्रह की प्रयोग स्थली चंपारण की पावन भूमि पर सीएम नीतीश कुमार आज सुबह से पदयात्रा कर रहे हैं। सीएम की पदयात्रा आज सुबह पूर्वी चंपारण के चंद्रहियां स्थित गांधी स्मारक से शुरु हुई जो सात किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय मोतिहारी पहुंचेगी। पदयात्रा शुरु करने से पहले सीएम ने गांधी स्मारक चंद्रहिया में स्थापित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्मारक परिसर में वृक्षारोपण भी किया। सीएम गांधी स्मारक चंद्रहियां में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। सात किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का समापन मोतिहारी के बाल उद्यान में होगा जहां सीएम गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सीएम के साथ पदयात्रा में डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव, सूबे के शिक्षा मंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, प्रदेश सरकार के मंत्री मदन मोहन झा और राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह समेत बिहार सरकार के कई अधिकारी और महागठबंधन के दर्जनों नेता और विधायक शामिल हैं। सीएम की पदयात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं। जिले के डीएम अनुपम कुमार और एसपी जितेन्द्र राणा पदयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। सीएम की पदयात्रा को लेकर पिपराकोठी-मोतिहारी राष्ट्रीय राजमार्ग फर वाहनों के परिचालन रुट में बदलाव किया गया है। सीएम नीतीश कुमार आज दिन के तीन बजे च़पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर मोतिहारी में गांधी स्मृति व्याखान को लेकर आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे।
Comments are closed.