धनबाद।कोयलांचल धनबाद आज फिर इंसानी लहू से लाल हो गयी ।कोयले की अदावत ने एक और इन्शान की बलि ले ली । इस बार बलि कोयलांचल के सबसे बड़े घराने सिंह मेसन के करीबी माने जाने वाले रंजय सिंह की चढ़ि है । घटना आज शाम उस वक्त घटी जब झरिया विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह अपने एक मित्र के साथ अपने आवास चाणकय नगर से सिंह मेसन की और अपने स्कूटी से जा रहे थे । रंजय जैसे ही धनबाद के सराईढेला थाना क्षेत्र स्थित बिग बाज़ार पहुंचे वैसे ही एक बिना नबर के ब्लैक पल्सर सवार दो लोगो ने उनपर अंधाधुन्द गोलिया बरसाते हुवे वहा से फरार हो गए । प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार रंजय को लगभग आधा दर्जन गोलिया लगी जिससे वो वही गिर पड़े । इसके बाद किसी तरह उन्हें धनबाद स्थित केंद्रीय अस्पताल के आकस्मिक विभाग ले जाया गया । जहा चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वही घटना की सुचना पर धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे समेत तमाम पुलिस अधिकारी केंद्रीय अस्पताल पहुँच मामले की छानबीन में जुट गए है। रंजय के साथ उनके स्कूटी पर सवार राजा यादव कि माने तो रंजय की हत्या धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर व झरिया विधायक संजीव सिंह के चचेरे भाई नीरज सिंह के इसारे पर हुई है । फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुवे पुरे मामले पर बड़े ही बारीकी से जाँच कर रही है ।
Comments are closed.