गोड्डा।
अडानी की पर्यावरणीय जनसुनवाई में मचे दंगल के बाद आज जमीन बचाओ संघर्श समीति द्वारा एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया। गोड्डा समहारणालय के समक्ष जनसभा को सम्बोधित करते हुए झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने रघुवर सरकार पर निषाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार को खानापूर्ति ही करना था तो जनसुनवाई का कार्यक्रम रांची में ही किया जाना था। पुलिसिया कार्रवाई में एक गाय की मौत पर उन्होंने चिंता जताई साथ ही मीडिया पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया को अपना धर्म हर हाल में निभाना चाहिए। अपने उपर हुए एफआईआर की चर्चा पर पोड़ैयाहाट विधायक ने कहा कि जनता की रक्षा के लिए उन्हें जेल जाने से कोई गुरेज नहीं होगा। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे झाविमो सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की बीजेपी सरकार किसानों की खेती वाली जमीन पर पावर प्लांट लगाने का काम कर रही जो भूमि अधिग्रहण कानून का सरासर उल्लंघन है। विपक्ष द्वारा किए जा रहे आरोप पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जनता के हक की लड़ाई लड़ना जानती है और लड़ती रहेगी।

