गिरिडीह।


निजी विद्यालयों में मनमाने तरीके से फीस वसूलें जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है,फीस बढ़ोतरी को लेकर बच्चों के अभिभावको ने काफी रोष है,अभिभावकगण प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर विरोध दर्ज कराते हुए,जिला प्रशासन से करवाई की मांग कर रहे हैं, शुक्रवार को अभिभावकों के शिष्टमंडल ने डीईओ,डीएसई, कार्यालय पहुंचकर इस मामले पर अपनी नाराजगी जताई,इस क्रम में अभिभावकों ने डीईओ श्रीमती निर्मला बरेलिया और डीएसई कमला सिंह से मिल कर कार्रवाई की मांग की, यहां अभिभावकों का कहना था कि प्राइवेट स्कूलों में नियमों को ताख पर रखकर अपनी मनमानी की जा रही है,इस बाबत डीईओ श्रीमती निर्मला बरेलिया ने कहा कि नियम के विरुद्ध काम करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी,उपायुक्त महोदय उमाशंकर सिंह के निर्देश पर जांच कमिटी गठित की गई है,जांचोंउपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।