गिरीडीह-नक्सलियो ने उड़ाया रेलवे ट्रैक

73
AD POST

गिरिडीह।

AD POST

जिला अंतर्गत बि ती रात चिचाकी और करमाबाद रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 333/14 के पास नक्सलियो ने डाउन लाइन के रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर से उडा दिया। नक्सलियो द्वारा इस घटना को 29 मई के रात 12 बजे के बाद अंजाम दिया गया।फिलहाल रेल यातायात बाधित है। घटना स्थल पर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने दलबल के साथ पहुच कर रेलवे लाइन को मरम्मति करवाने में लगे हुवे है। हादसे में दून एक्सप्रेस बाल बाल बची है। क्यों कि घटना से थोड़ी देर बाद दी गुजरने वाली थी। हादसे के बाद रात दो बजे से धनबाद गया रूट पर रेल परिचालन ठप है। वहीं घटना स्थाल पर डीआरएम, आरपीएफ कामांडेंट दल बल के साथ सोमवार की तड़के पहुंच गए हैं। नक्सलियों द्वारा विस्फोट स्थल अपनी मांगों संबंधित लगाए पोस्टर।

रेल पटरी उड़ाए जाने के कारण हजारीबाग रोड स्टेशन में कालका एक्सप्रेस डाऊन, पारसनाथ में अप कालका एक्सप्रेस, चौधरीबांध में 8624 हटिया पटना एक्सप्रेस, हावडा देहरादून एक्सप्रेस धनबाद में खडी है । वहीं कोलकाता राजधानी, हटिया राजधानी व भुनेश्वर राजधानी , ये तीनों राजधानी गया व उससे पहले के स्टेशनों पर खडी है। साथ ही कई मालवाहक वाहन विभिन्न स्टेशन पर खडी है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More