गिरिडीह ।
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस के समीप शनिवार को चाल धंसने से पांच लोगों की मौत हो गयी. सभी मृतक मुफस्सिल थाना इलाके के सिमरियाधौड़ा गांव के रहनेवाले हैं. मृतकों में मो कुर्बान, मो छोटू, मो सोनू, मो इमरान व मो समीद शामिल हैं. बताया जाता है कि सीसीएल के ओपेनकास्ट माइंस में रात में कोयला की चोरी करने सैकड़ों लोग दाखिल होते हैं. रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक कोयला चोरी का काम चलता है. शुक्रवार की रात को भी सैकड़ों लोग कबरीबाद के माइंस में दाखिल हुए थे और कोयला का अवैध खनन कर रहे थे. इसी क्रम में ऊपर से चाल धंस गयी जिसमें पांचों लोग दब गए. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी और किसी तरह शव को निकाला गया. शव को निकालने के बाद लोग सिमरियाधौड़ा आ पहुंचे. इस बीच मामले की जानकारी पुलिस को लगी. सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी आरएन चौधरी के साथ पुलिस कर्मी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.।
Comments are closed.